सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।
हिंगणघाट : 26-11-2023 रविवार को सुबह 9 बजे डॉ. आंबेडकर चौक पर, विश्वभूषण भूषण डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंति उत्सव समितिने प्रथम डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन कर संविधान रैली का शुभारंभ किया गया। डॉ.आंबेडकर चौक से (पैदल) रैली शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुये आगे बड़ी। हमारे भारत के संविधान में न्याय, आज़ादी, समानता, भाईचारा हमेशा कायम है. संविधान रैली में तहसील कार्यालय के समक्ष डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।
संविधान रैली में शहर की जनता में सामाजिक कार्यकर्ता, नेता हिन्दू-मुस्लिम भाई सभी ने रैली में सहयोग दिया। शहर भ्रमण के उपरांत रैली का समापन डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर चौक पर सभी ने शपथ ग्रहण की उपरांत राष्ट्रगीत बोला गया। संविधान रैली ने शहर में एक बेहतरीन संदेश दिया है।समन्वय और भाईचारा एकता का संदेश दिया है। रैली में महिलाएं ,बच्चे पुरूषों के बड़ी संख्या में समावेश था।संविधान सभी के लिए समान है ।और इसकी अहेमियत (महत्व)को समझना अति आवश्यक है ।
इस संविधान रैली में सुरक्षा कर्मी ,यातायात विभाग मुख्य मार्गो पर सक्रिय था।संविधान रैली में विश्वभूषण डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती उत्सव समिति हिंगणघाट की कार्य प्रणाली और समन्वय अति उत्तम था । दखल न्यूज महाराष्ट्र.