किसानों की फ़सलो की सुरक्षा के लिए बाज़ार समिति ने नई पहल ।
प्रतिनिधी : सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट : सोमवार दी. 4।12।2023 को शिवाजी मार्केट यार्ड कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति के सभापति ॲड. सुधीर बाबू कोठारी एक अज़ीम सख्शियत है। सुधीर बाबू कोठारी ने किसानों की खेती फ़सलो को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए 700 झटका बैटरी का किसानों को वितरण किया गया। वर्धा जिल्हे में 1000 झटका बैटरी का वाटप किया गया। सुधीर बाबू कोठारी समुद्रपुर-हिंगणघाट के अंतर्गत किसानों के बच्चों की शादी के लिए बाज़ार समिति के अंतर्गत एक हजार जनता को भोजन, ड्राइविंग कोर्स, ब्यूटी पार्लर, आदि योजनाओ लाभ मिलेगा।
सन 2000 में कृषि उतपन्न बाज़ार समिति की शुरुआत हुई। समीर कुंनावार ने किसानों को अनेक लाभ मिलने की बात कहि है। कृषि उत्पन्न बाजार समिति का नाम मल्टीपर्पज बाज़ार समिति होना चाहिए। आने वाले समय मे किसानों के माल को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज का भी इंतजाम होने वाला है। झटका बैटरी वितरन कार्यक्रम में ऍड. सुधीर बाबू कोठारी ने मा.ना. अनिल देशमुख (माजी गुह मंत्री) आमदार समीर कुणावार, राजू भाऊ तिमांडे (माजी आमदार) का शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया ।झटका बैटरी वितरण कार्यक्रम मा.ना. अनिल देशमुख ने ऍड. सुधीर कोठारी के कार्य की सराहना की कृषि बाज़ार समिति को आगे जाना चाहिए। किसान हमारा केंद्र गुरू है। राजनीति में अच्छे लोंगो की जरूरत जो इस तरह जनहित की सेवा में तत्पर रहे।
झटका बैटरी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा. ना. अनिल देशमुख, आमदार समीर कुणावार, राजू भाऊ तिमांडे (माजी आमदार), हिम्मत सिंग व्यास, अशोक रामटेके, सौ. संगीता तुरंनकर (न,पा ) समुद्रपुर, पंढरी कापसे,प्रफुल बाड़े, प्रौ. एरलेकर, ओम डालिया, और आफताब खान, नाजिर अली की उपस्तिथि थी। कार्यक्रम को कामयाबी की बुलंदी पर ले जाने वाले किरदार अहेम होते है। सभी उत्पन्न बाज़ार समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता , डॉ. निर्मेश कोठारी और उनके सहयोगियों ने अथक परिश्रम किया । दखल न्यूज महाराष्ट्र.
