प्रतिनिधि : शेख इश्तियाक
हिगणघाट :- कई वर्षों से रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रोटरी उत्सव में शहर की जनता अपने परिवार के साथ बच्चो के मनोरंजन एव उनकी खुशियों के लिए हजारों रुपये खर्चा करते है। लेकिन रोटरी आयोजको को इससे कोई लेना देना नही है ।किसी की खुशी किए भावनाएं आहत होती है इनके ओछे व्यवहार से इनको कोई फर्क नही पड़ता।। फरवरी माह 2024 को रोटरी उत्सव के आयोजन में रोटरी के कारिंदों ने शहर की एक मासूम बेटी के साथ भेद भाव किया। यह बच्ची रोटरी के मंच अपने पिता के प्रति अपनी भावना व्यक्त करना चाहती थी लेकिन दो रोटेरियन मुकुंद मुदडा और एक मामूली ने उस बच्ची के हाथों से माईक इतनी सफाई छीन लिया कि देखने वालों को रोटरी की असलियत का पता चल गया।ऐसी ओछी हरकत करने वाले रोट रियन पूरे क्लब के लिए शर्मसार होने वाली बात हो गयी। ये रोटरी क्लब बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संदेश ढ़िढोरा पीटने वाले कार्यक्रम का आयोजन करते है । और ऐसे ओछी हरकत करने वालो की पूरे शहर में चर्चा है ।